बदायूं :जिले के जरीफनगर इलाके के आरिफपुर भक्ता नंगला गांव में बुधवार की दाेपहर 3 बजे के आसपास खेत में खाद बिखेरने को लेकर 2 पक्षाें में विवाद हाे गया. दाेनाें पक्षाें में जमकर फायरिंग हुई. गाेली लगने से 3 लाेगाें की मौत हाे गई, जबकि 3 लाेग घायल हाे गए. घायलाें काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, ADG बरेली जोन पीसी मीना और IG बरेली रेंज राकेश सिंह ने घटना स्थल का दौरा किया. ADG जोन ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि गांव में रेशपाल यादव और सत्येंद्र यादव पक्ष में विवाद चल रहा है. एक पक्ष प्रधान का जबकि दूसरा पक्ष पूर्व प्रधान का है. दाेनाें पक्षाें में प्रधानी के चुनाव के बाद से ही विवाद चल रहा है. दाेनाें पक्षाें के खेत सटे हुए हैं. आज एक पक्ष अपने खेत में पानी लगा रहा था, जबकि दूसरा पक्ष खाद भर रहा था. इस दौरान दाेनाें पक्षाें में झगड़ा हुआ. फायरिंग भी हुई. इसमें 6 लाेग घायल हाे गए. इनमें से 3 की मौत हाे गई. पुलिस मामले में 4 लाेगाें काे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
घटना में घायल एक पक्ष के महिपाल ने बताया कि बुधवार की दाेपहर 3 बजे के लगभग मैं अपने खेत पर जा रहा था, तभी दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी. शाेर मचाने पर परिवार के लाेग दौड़ पड़े. फायरिंग में उनके पक्ष से उनका बेटा जयप्रकाश और भतीजा सतेंद्र पुत्र कल्यान की मौत हो गई.