उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में प्रेरणा ऐप का विरोध, शिक्षकों ने BSA कार्यलय में किया प्रदर्शन - teachers protested on bsa office against prerna app

उत्तर प्रदेश के बदायूं में शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रेरणा ऐप के विरोध में परिषदीय शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में मौजूद जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ ने सीएम के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपने की बात कही.

प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों का धरना प्रदर्शन.

By

Published : Sep 13, 2019, 7:49 AM IST

बदायूंः उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति दुरुस्त बनाने के लिए सरकार ने प्रेरणा ऐप लॉन्च किया है. जिले के बीएसए कार्यालय के बाहर जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस ऐप का जमकर विरोध किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों का धरना प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में बीएसए ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- प्रेरणा एप शिक्षकों की सुविधा के लिए

प्रेरणा ऐप को लेकर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

  • प्रेरणा ऐप को लेकर बदायूं में शिक्षक-शिक्षिकाओं में जमकर आक्रोश है.
  • जिसको लेकर जिले में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बीएसए कार्यलय में धरना प्रदर्शन किया.
  • धरना प्रदर्शन में जिले भर से आये करीब 100 से ज्यादा शिक्षकों ने हिस्सा लिया.
  • धरना प्रदर्शन जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ संजीव शर्मा के नेतृत्व में किया गया.

सरकार हमें कामचोर समझती है. हम प्रेरणा ऐप का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन इसके अलावा शिक्षक और जो काम करता है, उसे भी प्रेरणा ऐप से जोड़ना चाहिए. जैसे पल्स पोलियो और वृक्षारोपण का काम भी शिक्षक ही करता है और अगर हमारे बिना कोई काम करके दिखाओ तब शिक्षक को चोर कहने का हक है. सीएम के नाम डीएम को ज्ञापन सौपेंगे. उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ तो हम सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
-संजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष, शिक्षक संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details