उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: गन्ना बकाया का भुगतान न होने से किसान परेशान, कोल्हू की तरफ किया रुख

यूपी के बदायूं में गन्ना किसान गन्ने को चीनी मिल न ले जाकर कोल्हू पर बेच रहे हैं. किसानों का कहना है कि चीनी मिल पर पैसों के भुगतान में दिकक्त आती है.

By

Published : Jan 2, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 4:51 PM IST

etv bharat
गन्ना बकाए का भुगतान न होने से किसान परेशान

बदायूं: जिले में गन्ना किसान अब चीनी मिल न जाकर कोल्हू की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है कि क्योंकि चीनी मिल में उसके गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है. वहीं चीनी मिल में गन्ना ले जाने पर किसान को पर्ची से लेकर भुगतान तक काफी दिक्कत होती है.

गन्ना बकाए का भुगतान न होने से किसान परेशान.

जिले के किसान अब चीनी मिल न जाकर कोल्हू में अपना गन्ना ले जा रहे हैं. क्योंकि कोल्हू पर जो किसान गन्ना ले जाते हैं उन्हें लाइन में लगने से भी निजात मिल जाती है. वहीं किसान को गन्ने का पैसा भी चीनी मिल से ज्यादा मिल रहा है.साथ ही किसान का पैसा भी नहीं फंस रहा है.


इस मामले पर किसानों का कहना है कि उनका पिछला भुगतान चीनी मिल वाले नहीं कर रहे हैं और चीनी मिल जाने पर लाइन में भी खड़ा रहना पड़ता है. साथ ही भुगतान में भी दिक्कत होती है. यही कारण है कि हम अपना गन्ना कोल्हू में ले जा रहे है. कोल्हू में लाइन भी नहीं लगानी पड़ती हैं और पैसा भी तुरंत मिल जाता है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details