बदायूं: जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव तिगुलापुर में जहरीली शराब पीने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई थी. वहीं एक अन्य व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई थी. इस मामले में एसएसपी संकल्प शर्मा ने थाना प्रभारी अमित कुमार, हल्का दारोगा उपदेश सहित दो बीट के सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पंचायत चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी जमकर शराब बांट रहे हैं. उसी शराब की वजह से लोगों की हालत बिगड़ रही है.
मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के ग्राम तिगुलापुर का है. यहां पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों द्वारा शराब बांटने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को इस शराब को पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी. एक अन्य व्यक्ति अपनी आंखों की रोशनी खो चुका है. एसएससी ने लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी और हलका इंचार्ज सहित दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.
प्रशासन में मचा हड़कंप