बदायूं: कोरोना वायरस की वजह से देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा पीएम मोदी ने की थी. वहीं इन दिनों कई समाजसेवी गरीब और असहाय लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं.
उन्हीं में से एक समाजसेवी अनवर अली खां ने जिले के सैदपुर नगर में लोगों को राशन वितरित किया. साथ ही उन्होंने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की.
बिसौली के नगर सैदपुर में समाजसेवी अनवर अली खां ने लॉकडाउन के चलते गरीब और असहाय लोगों को खाने का राशन बांटा. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नगर सैदपुर में भूखा न रह जाए.
साथ ही उन्होंने कहा कि हम गरीब और असहाय लोगों के साथ हर वक्त खड़े हैं और खड़े रहेंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी नगरवासी प्रधानमंत्री के आदेश का पालन करें और कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकले.
इसे भी पढ़ें:मेरठ पुलिस पर पथराव के मामले में इमाम सहित 4 पत्थरबाज गिरफ्तार