बदायूंः जिले को कोरोना मुक्त होने का फायदा मिला है. काफी दिन पहले से ही बदायूं कोरोना मुक्त हो गया था. जिले में अब कई तरह की दुकानें सप्ताह में दो-दो दिन खुलेंगी. वहीं किराना, मेडिकल, कृषि उपकरण की दुकानें 6 दिनों तक खुलेगी और 7वें दिन साप्ताहिक बंदी रहेगी.
बदायूंः सप्ताह में अब दो दिन खुल सकेंगी सामान्य दुकानें - coronavirus in uttar pradesh
यूपी का बदायूं जिला काफी समय पहले से ही कोरोना मुक्त हो चुका है. चौथे चरण के लॉकडाउन की शुरुआत में इस जिले को काफी छूट मिली है. अब बदायूं में नियमों के अनुसार कई तरह की दुकानें खुल सकेंगी.
ज्वेलरी की भी खुलेंगी दुकानें
कपड़े की दुकानें सोमवार, बुधवार और ज्वेलरी की दुकाने मंगलवार, गुरुवार को खुलेंगी. इस दौरान दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसकी दुकान भी बंद करवा दी जाएगी. वहीं अब रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानें भी खुलेंगी, लेकिन वो केवल होम डिलीवरी ही कर सकते हैं. इस दौरान मास्क लगाना जरूरी होगा नहीं तो जुर्माना लगाया जाएगा.
डीएम कुमार प्रशान्त ने बताया कि लॉकडाउन में कुछ ढील दी गयी है. कपड़े और ज्वेलरी की दुकानें दो- दो दिन खुलेंगी और किराना, मेडिकल और कृषि की दुकानें 6 दिन खुलेंगी अगर कोई दुकानादार नियमों का पालन नहीं किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.