उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गजाननम की शोभायात्रा

उत्तर प्रदेश के बदायूं में भगवान गणेश की भक्ति में लीन भक्तों ने ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली. पीतवस्त्रधारी महिलाओं और युवतियों ने अपने सिर पर भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित किया. शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने भगवान गणेश के स्वागत के लिए पुष्पवर्षा की.

गजाननम की ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई.

By

Published : Sep 3, 2019, 10:34 AM IST

बदायूं:जिले के दातागंज कस्बे में ढोल नगाड़ों के साथ मूशक पर सवार होकर भगवान गणेश भ्रमण के लिए निकले. श्री गणेश सेवा मंडल की ओर से आयोजित शोभायात्रा धर्मशाला से दोपहर में शुरू हुई. इसमें महिलाओं और युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

गजाननम की ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: पंडालों में विराजमान हुए गणपति, निकाली गई शोभायात्रा

गजाननम की ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई शोभा यात्रा
शोभायात्रा भोलेधाम जाकर पूर्ण हो गई. अबीर गुलाल को उड़ाकर भगवान गणेश की भक्ति में लीन भक्तों को देखकर हर कोई रम गया. सोमवार को शहर की सड़कों पर भगवान गणेश के भक्तों का सैलाब दिखाई दे रहा था. हर कोई विध्नहर्ता के स्वागत के लिए तैयार दिखाई दे रहा थे. ब्राह्मण धर्मशाला से शुरू हुई शोभायात्रा में भगवान गणेश की विशाल मूर्ति को खींचते भक्त और पुष्पवर्षा करती महिलाओं को देखकर हर कोई भाव विभोर हो रहा था.

नाचते गाते निकाली गई शोभायात्र
शोभायात्रा धर्मशाला से शुरू होकर रोडवेज, पारा मोहल्ला, इतवार बाजार, तहसील रोड, बरेली रोड होते हुए शिव मन्दिर पर खत्म हुई. शोभायात्रा में नाचते गाते भक्तों को देखकर हर कोई भगवान गणेश की भक्ति में रमा दिखाई दे रहा था. युवतियों से लेकर महिलाओं तक सभी भगवान गणेश की छोटी मूर्तियों को अपने सिर पर लेकर चल रही थीं. इस दौरान कई जगहों पर लोगों ने भगवान गणेश के स्वागत के लिए पुष्पवर्षा की. शोभायात्रा में कई तरह की झाकियां भी शामिल रहीं. शोभायात्रा में शामिल महिलाएं और पुरुषों का ग्रुप भगवान गणेश के भजनों पर गाता नाचता चल रहा था.

गंगा घाट पर होगा गणपति का विसर्जन-
12 सितम्बर को बेला डाढ़ी गंगा घाट पर गणपति का विसर्जन किया जाएगा. तब तक कस्बे में मेले का आयोजन होता रहेगा.

मूर्ति को तैयार करने में 2-3 दिन लगता है. गणपति की मूर्ति की पेंटिंग पर समय अधिक लगता है. हर वर्ष गणेश भगवान की कलश यात्रा बड़े धूमधाम से निकालते हैं.
-श्रीपाल, मूर्ति कारीगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details