बदायूं: जिले में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना दुष्वार कर दिया था. लोग घर से बाहर निकलने में हिचकिचा रहे थे, लेकिन आज की खिलखिलाती धूपवाली सुबह ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है. लोग घर से बाहर निकलने लगे और अपने कामकाज में जुटने लगे हैं. इस दौरान सड़कों पर गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई.
मौसम साफ होने से लोगों ने खूब धूप का आनंद उठाया. वहीं बेजुबान जानवरों को भी धूप निकलने से काफी राहत महसूस हुई है. बच्चे खेलने-कूदने के लिए घर से बाहर निकलने लगे. बता दें कि धूप निकलने से लोगों की दिनचर्या में काफी सुधार देखने को मिला है.