उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में BJP ने संघमित्रा मौर्या को चुनावी मैदान में उतारा

बदायूं में बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा मौर्या के चुनावी मैदान में उतरा है. इसके बाद से जिले में स्टार प्रचारकों का तांता लगा हुआ है. जबकि सपा नेता आशीष यादव का कहना है कि बीजेपी किसी भी स्टार प्रचारक का सहारा ले, लेकिन यहां उनकी दाल नही गलने वाली है.

बदायूं से संघमित्रा मौर्या चुनी गई bjp प्रत्याशी

By

Published : Apr 11, 2019, 8:37 PM IST

बदायूं :लोकसभा चुनावी समर का आगाज हो गया है. इसके चलते बीजेपी ने बदायूं से स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा मौर्या को चुनावी मैदान में उतारा है. इसीलिए पार्टी के बड़े-बड़े नेता बदायूं में चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे है.

बदायूं से संघमित्रा मौर्या चुनी गई bjp प्रत्याशी

बदायूं में पिछले 30 सालों से सपा का कब्ज़ा रहा है. लेकिन इस बार यहां का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार भाजपा ने कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके बाद से आये दिन यहां मंत्री और दिग्गज नेता यहां प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

संघमित्रा के समर्थन में स्मृति ईरानी और सीएम योगी जैसे दिग्गज नेता जनसभा कर चुके हैं. साथ ही स्वामी प्रसाद खुद पूरी प्रक्रिया पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं सपा नेता आशीष यादव का कहना है कि बीजेपी किसी भी स्टार प्रचारक का सहारा ले लेकिन यहां उनकी दाल नही गलने वाली है. धर्मेंद्र यादव ने बदायूं के लिए बहुत कुछ किया है. इसलिए यहां सपा को हराने वाला कोई नही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details