बदायूं:सांसद संघमित्रा मौर्या शनिवार को जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचीं. इस दौरान अस्पताल में मिली खामियां देखकर सांसद मौर्या काफी नाराज हुईं. इस पर उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल की व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए.
बदायूं: सांसद संघमित्रा ने महिला अस्पताल का किया निरीक्षण, मिलीं खामियां
जिला महिला अस्पताल में लगातार आ रही शिकायतों चलते शनिवार को संघमित्रा मौर्या ने अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में उन्हें कमियां नजर आई हैं, उस पर एक्शन लिया जाएगा और बेहतर व्यवस्था कराएगी.
सांसद संघमित्रा मौर्या.
जिला महिला अस्पताल का संघमित्रा मौर्या ने किया निरीक्षण-
- शनिवार को संघमित्रा मौर्या जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंची.
- अस्पताल में फैली गंदगी को लेकर सांसद ने नाराजगी जताई.
- संघमित्रा मौर्या ने एसएनसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया.
- एसएनसीयू निरीक्षण के दौरान अंदर की व्यवस्थाओं को सांसद ने चेक किया.
- एसएनसीयू में मौजूद बच्चों के परिजनों से भी सांसद ने बातचीत की.
जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में जून के महीने में 8 बच्चों की मौत हो गयी थी. 5 जुलाई को बच्चों के परिजन से बाहर से विगो मंगवाने का मामला भी सामने आया था. इसी को लेकर संघमित्रा मौर्या ने सबसे पहले एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया.