उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर में नमाज पढ़ने को लेकर ये क्या बोल गईं साध्वी प्राची, जताई ये इच्छा - मस्जिद

हिंदूवादी फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची बदायूं पहुंची थीं. वहां उन्होंने कहा कि देश में भाईचारे का संदेश देने वालों को अब बजरंगबली में भरोसा होने लगा है. इसलिए यह यह लोग मंदिर में जाकर नमाज अदा कर रहे हैं.

मंदिर में नमाज पढ़ने के विवाद को लेकर साध्वी प्राची ने दिया बयान.
मंदिर में नमाज पढ़ने के विवाद को लेकर साध्वी प्राची ने दिया बयान.

By

Published : Nov 9, 2020, 5:04 PM IST

बदायूं: हिंदूवादी फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची बदायूं पहुंची थीं. यहां उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि देश में भाईचारे का संदेश देने वालों को अब बजरंगबली में भरोसा होने लगा है. यही वजह है कि इन भाईचारे वालों ने नंद बाबा के मंदिर में आकर नमाज अदा की.

मंदिर में नमाज पढ़ने के विवाद को लेकर साध्वी प्राची ने दिया बयान.

बजरंगबली पर भरोसा
हिंदूवादी फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कहा है कि देश में भाईचारे का संदेश देने वालों को अब बजरंगबली में भरोसा है. यही वजह है कि मथुरा में नंद बाबा के मंदिर में आकर इन्हीं भाईचारे वालों ने नमाज अदा की. उन्होंने कहा कि हम उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं.

इसे भी पढ़ें-मथुरा मंदिर मामला: मंदिर के अंदर नमाज पढ़ने को देवबन्दी उलेमा ने बताया गलत

मैं मस्जिद में हवन करना चाहूंगी
मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़ते हुए तस्वीरें वायरल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर भाईचारा कायम रखने वाले संदेश देने वाले मंदिरों में नमाज पढ़ना चाहते हैं, तो मैं खुद साध्वी प्राची मस्जिद में जाकर हवन करना चाहूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details