उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: फार्मासिस्ट कोरोना संक्रमित, होटल में भर्ती करवाने को लेकर प्रदर्शन

बदायूं में जिला सीएमओ कार्यालय पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी की. उनकी मांग थी कि उनका एक साथी फार्मेसिस्ट कोरोना संक्रमित हो गया है. वह लक्षण विहीन है और उसे उसके खुद के खर्चे पर होटल में रखा जाए.

protest for corona infected pharmacist
सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी फार्मेसिस्ट करते

By

Published : Aug 4, 2020, 5:36 PM IST

बदायूं: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसी के चलते अब इसकी चपेट में कोरोना वारियर के रूप में तैनात मेडिकल स्टाफ भी संक्रमित होने लगा है. मंगलवार को जिला सीएमओ कार्यालय पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी की.

फार्मासिस्ट एसोसिएशन का कहना था कि सीएमओ द्वारा उनकी यह मांग नहीं मानी जा रही है. फार्मासिस्ट को अन्य संक्रमित मरीजों के साथ ही L1 हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है. इसको लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सीएमओ कार्यालय पर जमकर नारेबाजी भी की.

मामले की जानकारी जिला अधिकारी कुमार प्रशांत को हुई तो उन्होंने इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों से बातचीत की. कुमार प्रशांत का कहना था कि शहर में जो होटल हमने चयनित किए हैं, अभी उनमें में से किसी में भी एक भी मरीज भर्ती नहीं है. एक मरीज की वजह से वहां पर पूरा मेडिकल स्टाफ तैनात करना पड़ेगा, जिसमें समस्या आ रही है. उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों की मांग को देखते हुए उनके साथी को बरेली के होटल में भर्ती करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details