उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: उत्तर प्रदेश परिवहन के नाम से दौड़ रही प्राइवेट बसें, हरकत में आया प्रशासन - badaun private buses change colour

उत्तर प्रदेश परिवहन के नाम पर सड़कों पर दौड़ रही प्राइवेट बसों पर प्रशासन आखिरकार सख्त हुआ. ईटीवी भारत की खबर के बाद एआरटीओ अब ऐसी बसों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है. सभी बसों के चालान काटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

प्राइवेट बसों को उत्तर प्रदेश परिवहन बना कर चला रहे हैं प्राइवेट बस के चालक,कार्यवाही शुरू.

By

Published : Jul 12, 2019, 10:03 AM IST

बदायूं:प्राइवेट बस संचालक रोडवेज बसों के जैसा कलर लगाकर और प्राइवेट बसों में रोडवेज बस का लोगो लगा कर चला इसे संचालित कर रहे हैं. बस पर बकायदा उत्तर प्रदेश परिवहन भी लिखा लिया है. मामले को लेकर ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद एआरटीओ ने ऐसे वाहनों को सीज कर उनका चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्राइवेट बसों को उत्तर प्रदेश परिवहन बना कर चला रहे हैं प्राइवेट बस के चालक,कार्यवाही शुरू.

खबर का असर-

  • प्राइवेट बस के संचालकों ने अपनी प्राइवेट बसों पर रोडवेज बस का लोगो लगाकर चला रहे हैं.
  • बस संचालकों ने अपनी बसों को बिल्कुल रोडवेज बसों के जैसा कलर करा कर सड़कों पर उतार दिया.
  • प्राइवेट बस के चालक उत्तर प्रदेश परिवहन परिवार लिखकर बस चला रहे हैं.
  • निजी बस संचालक ठीक रोडवेज परिसर के बाहर से ही अपनी बसों में सवारियों को बैठाते हैं.
  • उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को प्राइवेट बस वाले ऐसा कर के लाखों का चूना लगाने में लगे हुए हैं.
  • इस मामले में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बदायूं डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक ने पुलिस एवं एआरटीओ से भी शिकायत की हैं.
  • ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
  • जिसके बाद एआरटीओ ने ऐसे वाहनों को सीज कर उनका चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी हैं


मामला संज्ञान में आने पर उनके द्वारा इस प्रकार की प्राइवेट बसों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं. कुछ बसों को सीज करने की और उनका चालान काटने की कार्रवाई की गई हैं. साथ ही सभी बस संचालकों को हिदायत दे दी गई हैं कि वह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम जैसी बसों पर रंग ना करवाएं . आगे भी अगर इस प्रकार की बसें चलते हुए पकड़ी जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

-सुहेल अहमद ,एआरटीओ प्रवर्तन

ABOUT THE AUTHOR

...view details