उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: गंगा यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू, नगर विकास राज्य मंत्री ने लिया जायजा

बदायूं जिले में गंगा यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को जिला अधिकारी कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. गंगा यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

etv bharat
प्रशासन और नगर विकास राज्य मंत्री ने लिया गंगा यात्रा की तैयारियों का जायजा.

By

Published : Jan 22, 2020, 11:31 PM IST

बदायूं: जिले में गंगा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर ली हैं. इसके चलते बुधवार को नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कई गांवों में, गंगा यात्रा को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इस मौके पर जिला अधिकारी कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

प्रशासन और नगर विकास राज्य मंत्री ने लिया गंगा यात्रा की तैयारियों का जायजा.

इसे भी पढ़ें:-कोहरे की चादर में ढका ताज, दीदार को तरसे पर्यटक

जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत गंगा यात्रा का आयोजन 27 से लेकर 31 तक चलेगा. इस दौरान प्रमुख आयोजन 29 जनवरी को होगा. इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में लग गया है.

लोगों को गंगा सफाई के बारे में बताया
इसी क्रम में बुधवार नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने विकासखंड उसावा के ग्राम खिरिया हिमायू में, कई योजनाओं का शिलान्यास किया और लोगों को गंगा सफाई के बारे में जागरूक करते हुए गंगा के महत्व के बारे में बताया.

29 जनवरी को कछला में होगा आयोजन
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया, गंगा यात्रा का प्रमुख आयोजन 29 जनवरी को कछला में होगा. इसमें एक जनसभा के अलावा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य गंगा की धरोहर को कैसे संभाल कर रखा जाए. गंगा यात्रा जिले में दहगंवा, कछला, उसहैत, अटेना घाट होती हुई दूसरे जिले में प्रवेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details