उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगा प्रशासन, पहली बार होगा वीवीपैट का इस्तेमाल

जिले में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. इस बार चुनाव में पहली बार वीवीपैट का इस्तेमाल होने जा रहा है. मतदाता सूची में जिनके नाम नहीं हैं, वह अभी भी अप्लाई करके अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं.

लोकसभा चुनाव की तैयारी में प्रशासन

By

Published : Feb 28, 2019, 10:45 PM IST

बदायूं: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. चुनाव से सम्बंधित अधिकारी मीटिंग कर रहे हैं और मतदाता सूची को भी लगातार अपडेट कर रहे हैं. मतदाता सूची तैयार हो गई है, लेकिन अभी भी ऐसे लोग हैं, जिनके नाम सूची में शामिल नहीं हैं.

लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगा प्रशासन.

एडीएम सुरेंद्र सिंह का कहना है कि अगर अभी तक किसी का वोटर लिस्ट में नाम नहीं आया है तो वह अभी भी अप्लाई करके अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करवा सकता है. उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को भी वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवाने के लिए अभियान चलाया गया था, लेकिन अभी भी जिनका नाम शामिल नहीं हो पाया है, वह परेशान न हों.

एडीएम ने बताया कि वह या तो ऑनलाइन अप्लाई करें या फिर बीएलओ से मिलकर अपना नाम शामिल करवा सकते हैं. लोकसभा चुनाव में पहली बार वीवी पैट का इस्तेमाल होने जा रहा है. इस मशीन से यह पता चल सकेगा कि आपने जिसे वोट दिया है, उसके नाम की पर्ची सात सेकंड तक स्क्रीन में आपके सामने रहेगी. बता दें कि विपक्ष हमेशा से यह आरोप लगाता रहा है कि सरकार ईवीएम से छेड़छाड़ करती है, जिसकी वजह से इस बार वीवीपैट का इस्तेमाल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details