बदायूं:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि भाजपा सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है. गुंडाराज को बढ़ावा मिल रहा है. महंगाई दिनों दिन चरम पर बढ़ती जा रही है. जनता ने अब सपा को वापस सत्ता में लाने की ठान ली है.
मीडिया से रूबरू होते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा सपा कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि यूपी में नाम बदलने वाली सरकार का नाम बदलने के लिए जनता तैयार है. यहां किसान जो भारत का अन्न दाता कहा जाता है, वह स्वयं दाने-दाने को मोहताज है. उर्वरक बीज व डीजल की महंगाई ने किसानों को परेशान कर दिया है.
ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने सपा पर साधा निशाना, बोलीं-महिलाओं को याद है 'लड़कों से गलती हो जाती है' वाला बयान
छुट्टा मवेशी किसानों के लिए रात में खेतों पर सोने के लिए मजबूर कर रहे हैं. बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की विभीषिका ने धान, बाजरे की फसल बर्बाद हो गयी. इन हालात ने किसानों को फुटपाथ पर लाकर खड़ा कर दिया. अभी तक भाजपा सरकार किसानों को मुआवजा तो देना दूर रहा, सर्वे का कार्य तक पूर्ण नहीं करा पाई है.
ये भी पढ़ें- बिजली विभाग ने मजदूर को थमाया 19 करोड़ 19 लाख 9 हज़ार 993 रुपये का बिल, प्रियंका बोलीं- हम खत्म करेंगे लूट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि लखीमपुर की घटना कानून व्यवस्था पर कलंक है. अपने हक की आवाज उठाने वालों को उत्तर प्रदेश में गाड़ियों से कुचल कर मार दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अब जनता ने बीजेपी के सफाए का मन बना लिया है. 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ सपा की सरकार बनेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश क्या चाचा शिवपाल को मना पाएंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि एक चाचा से क्या, उनका तो पूरा प्रदेश चाचा है.
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक योगेंद्र सागर को छात्रा के अपहरण और रेप के मामले में उम्रकैद