उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं : नोडल अधिकारी सोबरन सिंह ने किया आश्रय स्थल का निरीक्षण - नोडल ऑफिसर सोबरन सिंह

बदायूं जिले के नोडल अधिकारी ने शुक्रवार को प्राइवेट बस स्टैंड के पास बने आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान नोडल अधिकारी ने किचन का भी निरीक्षण किया और खाने की गुणवत्ता को भी चेक किया.

कोरोना नोडल अधिकारी ने आश्रय स्थल का किया निरीक्षण.
कोरोना नोडल अधिकारी ने आश्रय स्थल का किया निरीक्षण.

By

Published : May 8, 2020, 9:28 PM IST

बदायूं: जिले में नोडल अधिकारी सोबरन सिंह ने प्राइवेट बस स्टैंड के पास बने आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. इस मौके पर उनके साथ एसएसपी और डीएम भी मौजूद रहे.

कोरोना के मामले में बदायूं ऑरेंज जोन में आ गया है. जिले में केवल 3 एक्टिव केस बचे हैं. इसलिए प्रशासन अब बदायूं जिले को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता है. इसीलिये जिले में नोडल अधिकारी को तैनात किया गया है.

नोडल अधिकारी ने आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
आज नोडल अधिकारी सोबरन सिंह ने आते ही सबसे पहले प्राइवेट बस स्टैंड के पास बने आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. इस मौके पर उनके साथ डीएम और एसएसपी के साथ जिले के सारे आला अधिकारी मौजूद रहे. नोडल अधिकारी ने वहां के लोगों से पूछा कि खाना सही मिल रहा है कि नहीं. वहां के लोगों ने बताया कि उन्हें खाना सही मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने किचन का भी निरीक्षण किया और खाने की गुणवत्ता को भी देखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details