बदायूं: कस्बे में शुक्रवार को राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी यादव (National President DP Yadav) ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने ऐलान किया कि वह 2022 का विधानसभा चुनाव सहसवान विधानसभा सीट से ही लड़ेंगे. डीपी यादव सहसवान विधानसभा सीट से 2007 में राष्ट्रीय परिवर्तन दल से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारी बातचीत समान विचारधारा वाले दलों से लगातार चल रही है और दो-चार दिनों में सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. डीपी यादव की जनसभा में भारी संख्या में भीड़ जुटी.
बदायूं का सहसवान विधानसभा क्षेत्र (Badaun's Sahaswan Assembly Constituency) समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है. जिले की 6 विधानसभा सीटों में से 5 सीटों पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने विजय पताका फहराई थी. लेकिन सिर्फ सहसवान विधानसभा क्षेत्र ऐसा था जहां समाजवादी पार्टी का विधायक 2017 कि मोदी लहर के बावजूद यहां से जीता. लेकिन आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में डीपी यादव के एक बार फिर क्षेत्र में आ जाने से यहां का समीकरण गड़बड़ा गया हैं. एक बार फिर से क्षेत्र में जगह-जगह राष्ट्रीय परिवर्तन दल के झंडे नजर आने लगे हैं.
इसे भी पढे़ंःनितीश कटारा हत्याकांड: मुख्य गवाह की पत्नी पर जानलेवा हमला, डीपी यादव पर आरोप