उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं जीतने पर देंगे एग्रीकल्चर कॉलेज और महिला डिग्री कॉलेज की सौगात: डीपी यादव

बदायूं में राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी यादव (National President DP Yadav) ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने ऐलान किया है कि वह 2022 का विधानसभा चुनाव सहसवान विधानसभा सीट से ही लड़ेंगे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी यादव
राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी यादव

By

Published : Jan 7, 2022, 8:41 PM IST

बदायूं: कस्बे में शुक्रवार को राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी यादव (National President DP Yadav) ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने ऐलान किया कि वह 2022 का विधानसभा चुनाव सहसवान विधानसभा सीट से ही लड़ेंगे. डीपी यादव सहसवान विधानसभा सीट से 2007 में राष्ट्रीय परिवर्तन दल से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारी बातचीत समान विचारधारा वाले दलों से लगातार चल रही है और दो-चार दिनों में सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. डीपी यादव की जनसभा में भारी संख्या में भीड़ जुटी.

बदायूं का सहसवान विधानसभा क्षेत्र (Badaun's Sahaswan Assembly Constituency) समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है. जिले की 6 विधानसभा सीटों में से 5 सीटों पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने विजय पताका फहराई थी. लेकिन सिर्फ सहसवान विधानसभा क्षेत्र ऐसा था जहां समाजवादी पार्टी का विधायक 2017 कि मोदी लहर के बावजूद यहां से जीता. लेकिन आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में डीपी यादव के एक बार फिर क्षेत्र में आ जाने से यहां का समीकरण गड़बड़ा गया हैं. एक बार फिर से क्षेत्र में जगह-जगह राष्ट्रीय परिवर्तन दल के झंडे नजर आने लगे हैं.

राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी यादव

इसे भी पढे़ंःनितीश कटारा हत्याकांड: मुख्य गवाह की पत्नी पर जानलेवा हमला, डीपी यादव पर आरोप

जनसभा में भारी संख्या में पब्लिक उमड़ी. उन्होंने सहसवान विधानसभा में कृषि विश्वविद्यालय एवं महिला डिग्री कॉलेज खोलने का भी एलान किया. उन्होंने कहा कि अभी हमारी बातचीत समान विचारधारा धारा वाले दलों से गठबंधन की चल रही है. आगामी 3-4 दिनों में स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी. शीर्ष नेतृत्व जो तय करेगा, उसी हिसाब से हम चुनाव लड़ेंगे.

मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि कुछ छोटे-छोटे दल हमारे साथ भी हैं. कई और जगह बातचीत चल रही है. 2-4 दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. चुनाव लड़ने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो भी हमारी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी तय करेगी. उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. मैंने अभी घोषणा की है कि सहसवान विधानसभा क्षेत्र में एग्रीकल्चर कॉलेज और महिलाओं का डिग्री कॉलेज स्थापित किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details