बदायूं: जिले के दातागंज तहसील विकास खण्ड समरेर दातागंज बदायूं में विधायक राजीव कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लगभग 34 ग्रामीणों को आवास आवंटन के स्वीकृति पत्र वितरित किए. साथ ही विधायक ने ब्लॉक परिसर में आवास आवंटन के अलावा 15 प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड तथा कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया.
बदायूं: पक्के घर की स्वीकृति पाकर खुश हुए लाभार्थी
बदायूं के दातागंज तहसील विकास खण्ड समरेर दातागंज बदायूं में विधायक राजीव कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लगभग 34 ग्रामीणों को आवास आवंटन के स्वीकृति पत्र वितरित किए.
इस दौरान विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के लिए कृतसंकल्प है. सबका साथ सबका विकास को लेकर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि सभी गरीब लोगों के घर की पक्की छत हो. सभी पात्र गरीब लोगों को योजनाओं का लाभ मिले. सभी खुशहाल जीवन व्यतीत करें.
इस मौके पर लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए विधायक राजीव कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया. लोगों ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया हम लोगों के लिए परिवार के एक सदस्य की तरह हमेशा साथ खड़े रहते हैं. क्षेत्रवासियों को हमेशा मुश्किल घड़ी में साथ देते हैं. क्षेत्र में विकास कार्य कराने में लगे रहते हैं. कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव, प्रधानगण सहित तमाम लोग मौजूद रहे.