बदायूं: अलापुर थाना क्षेत्र के गांव खिरिया रहलू में ग्राम प्रधान के घर सो रहे अधेड़ की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. भोर के वक्त गोली की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो अधेड़ की लाश खून से लथपथ देख इसकी सूचना परिजनों की दी. परिजनों ने पहले आत्महत्या की बात कही. बाद में ग्राम प्रधान पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया.
सोमवार रात करीब आठ बजे खिरिया रहलू निवासी 55 वर्षीय गजराज खाना खाने के बाद प्रधान के घर पर सोने की बात कहकर निकले. प्रधान के घर वह छत पर सो रहे थे. इसी दौरान भोर में करीब साढ़े तीन बजे अचानक फायर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण प्रधान के घर पहुंचे. प्रधान के परिजन भी उनके साथ छत पर गए. अधेड़ के सीने में गोली लगी थी और पास में ही तमंचा पड़ा था.