बदायूं: जिले की मंडी समिति में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाना कुछ व्यापारियों को महंगा साबित हुआ. जिला प्रशासन ने मंडी समिति की 10 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए. हालांकि इसके पहले भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर पांच दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाना व्यापारियों को पड़ा भारी . ऑरेंज जोन में बदायूं
लॉकडाउन-3 में बदायूं जनपद को ऑरेंज जोन में रखकर कुछ रियायत दी गई. हालांकि छूट के बाद भी जिला प्रशासन हर हाल में लॉकडाउन को सफल बनाने की कोशिश कर रहा है. अब तक मंडी समिति सचिव ने 15 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं.
10 दुकानों के लाइसेंस निलंबित. इस पूरे मामले पर मंडी समिति के सचिव ओएस बाना का कहना था कि बार-बार दुकानदारों को चेतावनी दी जा रही थी, लेकिन वह सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लापरवाही बरत रहे थे. ऐसे व्यापारियों पर कार्रवाई की गई है. अगर यही हाल रहा तो आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.