उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल - रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उपजिलाधिकारी ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

बदायूं में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल
बदायूं में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल.

By

Published : Jul 26, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 2:54 PM IST

बदायूं:जनपद के दातागंज तहसील म्याऊं ब्लॉक क्षेत्र के गांव गूरा वरेला में लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. गूरा वरेला गांव में लेखपाल मोरपाल सिंह की तैनाती है. जानकारी के अनुसार, गांव में चकरोड पर कच्ची सड़क का निर्माण होना था. सड़क दो किसानों के खेत के बगल से जानी थी.

बदायूं में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल.

इस पर किसान गंगा प्रसाद ने अपने खेत में सड़क कम चौड़ी और केवल की तरफ अधिक डलवाने के लिये लेखपाल को पैसे दिये थे. बताया जा रहा है कि उसी समय का वीडियो शुक्रवार को व्हाटसप् ग्रुपों में जमकर वायरल हुआ. इसकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा है. इधर इस संबंध में दातागंज उप जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि वीडियो देख करके जांच कर कारवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 19, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details