बदायूंः सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है. लगातार जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. वहीं जिले में एक ऐसा प्रकरण सामने आया है, जिसमें ग्रामीणों की जमीनों पर हल्का लेखपाल ने ही अवैध कब्जा कर लिया है. कागजों में हेरफेर करके गांव वालों की जमीनें अपनी पत्नी के नाम दर्ज कर दिया. लेखपाल की इस कारगुजारी का जब पर्दाफाश हुआ तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्राम भगवतीपुर मड़ैया के लगभग 50 ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है.
मुआवजे में भी हेरफेर
सदर तहसील क्षेत्र में स्थित भगवतीपुर मड़इया गांव के ठीक बाहर से होकर हाईवे निकला है. गांव के तमाम ग्रामीणों की जमीन हाईवे में आ गई थी. ग्रामीणों का आरोप है कि हल्के पर तैनात लेखपाल ने ग्रामसभा की जमीन को कागजों में अपनी पत्नी के नाम दर्ज कर लिया और उसके आसपास की जमीनों पर मिट्टी भरवाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया. लेखपाल ने हाईवे बनने के दौरान ग्रामीणों को मिला मुआवजा भी अपनी पत्नी को दिलवा दिया.