उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Badaun में नशे की हालत में किन्नर का लिंग परिवर्तन, पीड़ित ने साथी किन्नरों पर लगाया आरोप

बदायूं में नशे का इंजेक्शन देकर किन्नरों ने अपने साथी किन्नर का लिंग परिवर्तन कर दिया. किन्नर ने मामले में कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दी है.

बंदायू में किन्नर का लिंग परिवर्तन
बंदायू में किन्नर का लिंग परिवर्तन

By

Published : Mar 10, 2023, 9:12 AM IST

Updated : Mar 10, 2023, 10:51 AM IST

पीड़िता किन्नर का आरोप

बदायूंः जिले की एक किन्नर ने नशे की हालत में लिंग परिवर्तन का आरोप लगाया. इसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसावां पुलिस को माधवी नाम की किन्नर ने तहरीर देकर बताया कि सोनम और मुस्कान नाम की किन्नर ने उसे नशा का इंजेक्शन देकर उसका लिंग परिवर्तन करवा दिया. माधवी किन्नर ने उसावा थाने की पुलिस से सोनम और मुस्कान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

माधवी किन्नर ने बताया कि वह आलापुर थाना क्षेत्र के एक कस्बे में रह रही है. यहां रहने वाली सभी किन्नर अलापुर, उसावां, हजरतपुर, शेखूपुर को क्षेत्र को कवर करती हैं. दो दिन पहले उसने उसावा स्थिति मकान पर सोनम और मुस्कान किन्नर से पिछले दिनों क्षेत्र में मिले रुपये का हिसाब करके अपना हिस्सा मांगा. सोनम और मुस्कान से हिस्सा ना मिलने पर उसावा स्थिति मकान पर किन्नरों के बीच मारपीट हुई.

माधवी किन्नर के अनुसार, सोनम और मुस्कान किन्नर ने उसावा मकान पर अपना कब्जा जमाए रहने की बात कही और दोनों ने नशे का इंजेक्शन देकर लिंग परिवर्तन करा दिया. माधवी ने थाना उसावां पुलिस को शिकायत पत्र देकर न्याय मांगा है. वहीं, क्षेत्राधिकारी दातागंज कर्मवीर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है. संज्ञान में आते ही जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

बता दें कि दो माह पूर्व थाना अलापुर क्षेत्र के ककराला के कब्रिस्तान में खून में लथपथ एक किन्नर बेहोशी की हालत में मिली थी. वहां राहगीरों ने थाना अलापुर पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किन्नर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था. उपचार के बाद जब किन्नर की हालत ठीक हुई, तो उसने बताया कि कुछ किन्नरों ने उसे पकड़ कर पहले उसे नशा दिया फिर उसका गुप्तांग काट दिया.

ये भी पढ़ेंःFatehpur News:जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बीच हुई फायरिंग, 12 लोग गिरफ्तार

Last Updated : Mar 10, 2023, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details