बदायूं: जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी के शव पंखे से लटके हुए पाए गए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मतृकों के परिजन इस घटना को आत्महत्या बता रहे हैं.
बदायूं: संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी की मौत, परिजन बता रहे आत्महत्या - बदायूं में पति पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी के शव पंखे से लटके हुए पाए गए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नी की मौत
क्या है पूरा मामला
- मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र कान्सपुर का है.
- एक घर में पति पत्नी का शव संदिग्ध परिस्थितियों पंखे से लटका हुआ पाया गया.
- मृतक के भाई कल्लू ने बताया कि उसकी भाभी ने रात के लगभग बारह या एक बजे करीब फोन किया था.
- भाभी ने कहा था कि तुम्हारे भाई ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है.
- हम लोग ग्राम नवादा बदन से चल दिए. भइया, भाभी दातागंज में रहते थे.
- जब हम घर पर पहुंचे तो भइया और भाभी पंखे पर फांसी के फंदे से झूल रहे थे.
- घर में दो छोटे-छोटे बच्चे रो रहे थे. इनके अलावा घर में कोई और नहीं था.
- मृतक के भाई कल्लू ने पुलिस को पत्र देकर छानबीन करने की मांग की है..
यह भी पढ़ें: Exclusive : इकबाल अंसारी बोले, बहुत लड़ाई लड़ ली अब जो फैसला आया वह मंजूर