बदायूँ: लॉकडाउन के दौरान 4 लाख 86 हजार कार्ड धारकों को बांटा गया राशन
बदायूं में लॉक डाउन के दौरान बड़े पैमाने पर गरीब लोगों को खाद्यान बांटा गया. जिला प्रशासन के मुताबिक जनपद में अबतक 4 लाख 86 हजार लोगों को खाद्यान वितरित किया गया.
बदायूं:लॉकडाउन के दौरान जनता के सामने सबसे बड़ी समस्या खाने की थी. क्योंकि अचानक लॉकडाउन होने से लोग राशन नहीं खरीद पाए थे और गरीब लोग भी कोटे से राशन नहीं उठा पाये. जिसके बाद सरकार ने सस्ते गल्ले की दुकानों को खोलने का आदेश दिया ताकी किसी गरीब को राशन के लिए परेशानी ना हो. इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए लोंगो को खाद्यान बांटे गये. बदायूँ में लॉकडाउन के दौरान अबतक जिला प्रशासन ने करीब 4 लाख 86 हजार कार्ड धारकों को राशन बांटा. साथ ही करीब 1100 नए कार्ड भी बनाये.
वहीं पूरे मामले पर डीएम कुमार प्रशांत का कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसी को खाने की दिक्कत ना हो. इसलिए शासन के आदेश के बाद कोटे की दुकानों को खोलकर जिले में करीब 4 लाख 86 हजार लोगों को राशन अब तक बांटा जा चुका है और करीब 1100 नए कार्ड बनवाये गए है ...