उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोलर पावर प्लांट के खंभे में करंट आने से बच्ची की मौत, परिजनों में रोष - सोलर पावर प्लांट के कर्मचारियों को घटना की जानकारी नहीं

बदायूं में करंट की चपेट में आ जाने से एक बच्ची मौत हो गई. खेलते हुए बिजली के खंभे पर चढ़ने के दौरान बच्ची को करंट लग गया था. वहीं बच्ची के परिजनों का आरोप है कि सोलर पावर प्लांट के कर्मचारियों को घटना की जानकारी होने के बाद भी उसे बचाने कोई नहीं गया.

खेलते हुए बच्ची पहुंची खंभे के पास
खेलते हुए बच्ची पहुंची खंभे के पास

By

Published : Jan 21, 2021, 3:01 PM IST

बदायूं :जिले के सहसवान थाना क्षेत्र में एक लड़की करंट की चपेट में आ गई. बच्ची खेलते हुए बिजली के खंभे पर चढ़ने लगी, इसी दौरान बच्ची को करंट लग गया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची जब देर शाम तक अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. तलाश के दौरान बच्ची का शव खंभे से चिपका हुआ मिला. इसे देख परिजनों में कोहराम मच गया.

खेलते हुए बच्ची पहुंची खंभेके पास

दरअसल मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के बड़ेरिया गांव का है, जहां काजल नाम की बच्ची अपनी सहेलियों के साथ खेतों की तरफ खेलने चली गई थी. उस एरिया में सोलर पावर प्लांट लगाया गया है. खेलते-खेलते काजल पोल के पास पहुंच गई और उस पर चढ़ने की कोशिश करने लगी. पोल में करंट आ रहा था और काजल उसकी चपेट में आ गई, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं साथ खेलने वाले बच्चे डरकर अपने घर भाग आए और इस हादसे की बात किसी को नहीं बताई. परिजनों का आरोप है कि काजल के करंट लगने के बाद प्लांट के कर्मचारी भाग गए और किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. काजल की मौत के बाद परिजन गमजदा हैं. वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष है.

मृतका के पिता और ग्रामीणों का आरोप है कि पावर प्लांट के पोल में करंट होने और हादसा की जानकारी होने के बाद सोलर पावर प्लांट के लेबर और कर्मचारी वहां से भाग गए. बच्ची को बचाने का कोई भी प्रयास प्लांट के कर्मचारियों ने नहीं किया, जिससे बच्ची की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details