बदायूं: जिले में बुधवार को गंगा यात्रा कछला घाट पर पहुंची. इस यात्रा में करीब 300 वाहनों का काफिला शामिल था. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री के साथ 10 यूपी सरकार के मंत्री शामिल हुए. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल थे.
बदायूं पहुंची गंगा यात्रा, कछला घाट पर हुआ भव्य स्वागत
उत्तर प्रदेश के बदायूं में बुधवार को गंगा यात्रा बदायूं के कछला पहुंची. यहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.
गंगा यात्रा कार्यक्रम में भाजपा नेता सुरेश राणा, सुरेश खन्ना, महेश गुप्ता, बीएल वर्मा मौजूद रहे. सभी लोगों को सांसद संघमित्रा मौर्य ने स्मृति चिह्न भेंट किए. साथ ही कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने संबोधन में इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाना बताया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने केवल गंगा के लिए योजना चलाई थी, लेकिन मोदी और योगी सरकार ने गंगा स्वच्छ बनाने का काम किया है. इसलिए हम लोगों को गंगा के पास गंदगी नहीं फैलानी है. इसके बाद उन्होंने वहां पर मौजूद सभी लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई.
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद कोर्ट में हुए पेश
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना था कि यह यात्रा गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाने के लिए है. पीएम मोदी और योगी जी का संकल्प है कि गंगा को स्वच्छ बनाना है. इसलिए यह यात्रा निकाली जा रही है. खुशी की बात यह है कि इस यात्रा को सभी धर्म से समर्थन मिल रहा है. यात्रा में आई भीड़ कोई प्रयोजित नहीं है. सभी लोग अपने मन से जुड़ रहे हैं. हमारा एक लक्ष्य है कि गंगा को स्वच्छ बनाना है. इसके लिए हम लोग निरंतर प्रयासरत रहेंगे.