उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: अस्थाई गौशाला व्यवस्था की खुली पोल, भूख और प्यास से चार गायों की मौत - badaun news

जिले के उसावां विकास क्षेत्र में बनी अस्थाई गौशाला में भूख और प्यास से 4 गायों की मौत हो गई. आरोप है कि गायों को खाने-पीने की उचित व्यवस्था गौशाला में नहीं थी.

जानकारी देते खण्ड विकास अधिकारी बीपी सिंह.

By

Published : Jun 10, 2019, 8:55 PM IST

बदायूं: उसावां विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बबई भटपुरा के मजरा मिर्जापुर अतिराज में बनी अस्थाई गौशाला में भूख और प्यास से चार गायों की मौत हो गई. आरोप है कि मरी गायों को सचिव व प्रधान ने खंडहर में फेंकवाया. वहीं उन्होंने गायों के खाने-पीने की उचित व्यवस्था नहीं कराई.

  • ग्राम पंचायत बबई भटपुरा के मजरा मिर्जापुर अतिराज में बनी अस्थाई गौशाला में लापरवाही का मामला सामने आया है.
  • यहां गौशाला में भूख और प्यास से चार गायों की मौत हो गई.
  • आरोप है कि ग्राम प्रधान व सचिव ने गायों के खाने-पीने की उचित व्यवस्था नहीं कराई थी.
    जानकारी देते खण्ड विकास अधिकारी बीपी सिंह.

कोई गाय को गौशाला के बहार छोड़ गया था, जिसे गौशाला के अंदर रख लिया गया था, वह कमजोर थी. इसको डॉक्टरों को भी दिखाया गया. लेकिन कल शाम उसकी मौत हो गई और शव को दफना दिया गया है.
बीपी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, उसावां

ABOUT THE AUTHOR

...view details