बदायूं: उसावां विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बबई भटपुरा के मजरा मिर्जापुर अतिराज में बनी अस्थाई गौशाला में भूख और प्यास से चार गायों की मौत हो गई. आरोप है कि मरी गायों को सचिव व प्रधान ने खंडहर में फेंकवाया. वहीं उन्होंने गायों के खाने-पीने की उचित व्यवस्था नहीं कराई.
- ग्राम पंचायत बबई भटपुरा के मजरा मिर्जापुर अतिराज में बनी अस्थाई गौशाला में लापरवाही का मामला सामने आया है.
- यहां गौशाला में भूख और प्यास से चार गायों की मौत हो गई.
- आरोप है कि ग्राम प्रधान व सचिव ने गायों के खाने-पीने की उचित व्यवस्था नहीं कराई थी.