बदायूं: जिले में लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह द्वारा लगातार जरूरतमंदों को राशन और मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने गांव में जाकर लोगों को मास्क और साबुन बांटे. साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बदायूंः राहत सामग्री और पीपीई किट में हो रहा घोटाला- ओमकार सिंह
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने बदायूं में जरूरतमंदों को साबुन और मास्क बांटे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार जमकर निशाना साधा.
बच्चों को मास्क देते पूर्व महासचिव ओमकार सिंह
मजदूरों से वसूला जा रहा किराया
पूर्व महासचिव ने कहा कि लॉकडाउन में जिले में लगातार राहत साम्रगी, पीपीई किट और मास्क में घोटाले हो रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रवासी मजदूरों से किराया वसूला जा रहा है. मगर इसके खिलाफ कोई आवाज उठाने वाला नहीं है. जब मजदूरों के पास लॉकडाउन के दौरान कोई काम नहीं है, तब भी सरकार उनसे किराया वसूल रही है. कांग्रेस अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों की लिस्ट बनाकर लखनऊ भेज रही है, ताकि उनके किराया का इंतजाम हो सके.