उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में पूर्व कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी पर साधा निशाना - कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश के बदांयू जिले में कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने ग्रामीणों में मास्क बांटने का कार्य किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा और कहा कि बीजेपी सरकार मजदूर विरोधी है.

कांग्रेस के महासचिव ने लोगों को बांटा मास्क
कांग्रेस के महासचिव ने लोगों को बांटा मास्क

By

Published : May 15, 2020, 10:26 PM IST

बदायूं: जनपद के कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के निर्देश के अनुसार मास्क पहनो इंडिया के तहत ग्रामीण इलाकों में मास्क बांटने का कार्य किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा.


कांग्रेस के पूर्व महासचिव ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शफी अहमद ने शुक्रवार को मास्क पहनो इंडिया के कार्यक्रम के तहत गांव में मास्क बांटा. इसके साथ ही रास्ते से गुजर रहे लोग जो मास्क नहीं पहने थे, उन्हें भी मास्क बांटने का कार्य किया. उन्होंने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया.

इस दौरान ओमकार सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये सरकार मजदूर विरोधी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार मजदूरों को घर पहुंचाने के नाम पर पैसा ले रही है, जबकि लॉकडाउन के बाद से मजदूरों के पास खाने के लिए पैसे नहीं है ऐसे में मजदूर किराया कहां से लाएंगे.

उनका कहना है कि योगी सरकार ने एक ऐसा अध्यादेश पारित किया है, जो राहत के बजाए मजदूरों के लिए आफत है. योगी सरकार को श्रम कानूनों में किए गए बदलाव को तुरंत रद्द कर देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details