बदायूंः लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी हर कोई गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को जिले में कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने मजदूरों के घर जाकर उन्हें राशन सामग्री वितरित की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
बदायूंः कांग्रेस के पूर्व महासचिव ने बांटा राशन, कहा- बीजेपी अमीरों की सरकार - गरीबों में राशन वितरित
उत्तर प्रदेश के बदायूं में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने मजदूरों को राशन वितरित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी उद्योगपतियों की सरकार है.
कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने जिले के सिविल लाइन और नेकपुर इलाके के मजदूरों के घर जाकर उन्हें राशन वितरित किया. इस दौरान बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी उद्योगपतियों की सरकार है. बीजेपी सरकार किसान और मजदूरों के बारे में नहीं सोच रही है, केवल उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है, उनका कर्जा माफ कर रही है.
पूर्व महासचिव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी दूसरे राज्यों में फंसे हुए गरीब लोगों की लिस्ट बनाकर प्रदेश में भेज रही है, ताकि उनके किराए का इंतजाम हो सके. कांग्रेस ने हमेशा गरीबों का साथ दिया है और आने वाले समय में गरीबों के साथ खड़ी रहेगी.