उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: तेंदुए की मौत के मामले में वन दारोगा और वनरक्षक सस्पेंड - उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के बदायूं में 12 जनवरी को तेंदुए की मौत के मामले में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए वन दारोगा और वनरक्षक को निलंबित कर दिया है.

etv bahart
तेंदुए की मौत के मामले वन दरोगा और वन रक्षक निलबिंत

By

Published : Jan 24, 2020, 1:50 PM IST

बदायूं: जिले में 12 जनवरी को सहसवान कोतवाली इलाके के जरीफपुर गढ़िया गांव में एक तेंदुए की ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचल कर हत्या कर दी थी. तेंदुए की मौत के मामले में लापरवाह वन दारोगा और वनरक्षक को विभाग ने निलंबित कर दिया है. वही रेंजर के खिलाफ प्रशासन को शिकायत प्रेषित कर दी गई है. मामले में आठ नामजद और 45 करीब अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

जानकारी देते मुख्य वन संरक्षक रमेश कुमार पांडेय.

ये भी पढे़ं- बदायूं: गोशाला चलाने में असमर्थ ग्राम प्रधान ने दिया इस्तीफा


बुधवार को पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए मुख्य वन संरक्षक रमेश कुमार पांडेय तीन सदस्यीय टीम के साथ लखनऊ से बदायूं पहुंचे, जहां उन्होंने वन विभाग पहुंचकर तेंदुए की हत्या से जुड़े एविडेंस देखे और घटनास्थल का मुआयना भी किया.

विभागीय जांच अभी चल रही है, जो लोग इसमें दोषी होंगे उनकी जल्द ही गिरफ्तारी होगी. अभी तक तीन बार दबिश डाली गई है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
-रमेश कुमार पांडेय, मुख्य वन संरक्षक, लखनऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details