बदायूं: जिले में 12 जनवरी को सहसवान कोतवाली इलाके के जरीफपुर गढ़िया गांव में एक तेंदुए की ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचल कर हत्या कर दी थी. तेंदुए की मौत के मामले में लापरवाह वन दारोगा और वनरक्षक को विभाग ने निलंबित कर दिया है. वही रेंजर के खिलाफ प्रशासन को शिकायत प्रेषित कर दी गई है. मामले में आठ नामजद और 45 करीब अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
ये भी पढे़ं- बदायूं: गोशाला चलाने में असमर्थ ग्राम प्रधान ने दिया इस्तीफा