बदायूं : जिले के विसौली में सहसवान रोड पर अचानक एक कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. हादसे के वक्त कार में केवल चालक ही मौजूद था. कार में आग लगी देख चालक तुरंत गाड़ी से बाहर निकल आया. सही समय पर कार से बाहर आकर विजय कुमार सक्सेना ने अपनी जान बचाई.
ऐसे हुई घटना
- वाहन को बचाने के चक्कर में कार खाई में जा गिरी.
- खाई में गिरते ही कार में आग लग गई.
- कार में आग लगी देख कार चालक तुरंत गाड़ी से बाहर आ गया.
- फायर ब्रिगेड के कमर्चारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.