उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: चलती कार बनी आग का गोला, कार सवार युवकों ने कूदकर बचाई जान - फायर ब्रिगेड

यूपी के बदायूं के बदायूं-मथुरा बाईपास पर एक चलती कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई. उसमें सवार दो युवकों ने बोनट के अंदर से हल्की आग की लपटें देखकर कार खड़ी की. घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती कार पूरी तरह से जल गई.

कार में लगी आग.

By

Published : Oct 11, 2019, 10:45 AM IST

बदायूं: जिले में बदायूं-मथुरा बाईपास पर गुरुवार रात एक चलती हुई कार में आग लग गई. उसमें सवार दो लोगों ने कार के बोनट में आग देखकर सड़क के किनारे कार रोकी. दोनों युवकों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी.

कार में लगी आग.

जानें पूरा मामला

  • मामला जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
  • दो युवक कार से बदायूं-मथुरा बाईपास पर जा रहे थे.
  • अचानक उनकी कार के बोनट के अंदर से हल्की आग की लपटें दिखाई दीं.
  • दोनों युवक ने जल्दी से कार सड़क किनारे रोकी.
  • कार रुकते ही आग की लपटें और तेजी से बढ़ने लगीं.
  • दोनों युवको ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शहद से भरा ट्रक बना आग का गोला

युवकों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना के 40 मिनट बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. आग लगने का मुख्य कारण कार में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details