उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: गन्ना भुगतान को लेकर किसानों का प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

यूपी के बदायूं में पुराने गन्ना भुगतान को लेकर मंगलवार को किसान यूनियन के किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
गन्ना भुगतान को लेकर किसानों का विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Dec 17, 2019, 6:55 PM IST

बदायूं: जिले के दातागंज चौराहे पर अपने पुराने गन्ना भुगतान को लेकर मंगलवार को किसान यूनियन के किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान किसानों की भीड़ देखकर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.

गन्ना भुगतान को लेकर किसानों का विरोध-प्रदर्शन.

किसानों का कहना है कि हमारा 2018-19 से गन्ने का का भुगतान नहीं किया गया है, जिसको कराया जाए. साथ ही यदु शुगर मिल पर कार्रवाई की जाए, ताकि वो भुगतान करे.

यह भी पढ़ें: जामिया हिंसा : SC ने याचिकाकर्ता को दिल्ली हाईकोर्ट जाने का दिया आदेश

किसानों का कहना है कि पराली के नाम पर जो किसानों पर कार्रवाई की जा रही वो बंद हो, क्योंकि किसानों पर खेत में ठंड से बचने के लिए थोड़ी सी आग जलाने पर ही उस पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. वहीं, जो बड़ी कंपनियां प्रदूषण फैला रही हैं उन पर कार्रवाई क्यों की जा रही है. केवल किसानों को सताया जा रहा है.

2018-19 का भुगतान नहीं किया गया है, वो कराया जाए. साथ ही यदु शुगर मिल पर कार्रवाई की जाए, ताकि वो भुगतान करें.
-देवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष, किसान यूनियन

किसानों की चार मांगें हैं, उनसे ज्ञापन ले लिया गया है. उनकी मांगों को जरूर पूरा करने की कोशिश की जाएगी.
-अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details