बदायूंः जिले में लगातार पड़ रहे कोहरे की वजह से गेहूं की खेती करने वाले किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. गेहूं की खेती में जितना ज्यादा कोहरा पड़ता है, उतनी ही अच्छी पैदावार होती है. हर साल कम कोहरा पड़ने की वजह से गेहूं की पैदावार कम होती थी. इस साल अच्छा कोहरा पड़ रहा है जिसकी वजह से किसानों को पूरी उम्मीद है कि पैदावार अच्छी होगी.
कोहरा पड़ने से बदायूं में किसान खुश, गेहूं की पैदावार को होगा फायदा
बदायूं में लगातार पड़ रहे कोहरे की वजह से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार उनकी फसल अच्छी होगी.
दूसरी तरफ आलू की खेती करने वाले किसानों में कोहरा पड़ने से निराशा देखने को मिली. कोहरे की वजह से उनके आलू की पैदावार पर काफी असर पड़ेगा और उन्हें अच्छा खासा नुकसान होने की उम्मीद है.
किसान यूनियन के नेता राजेश सक्सेना का कहना है कि इस बार कोहरा पड़ने से गेंहू की पैदावार अच्छी होगी. कोहरा जितना गेहूं पर गिरेगा उसका दाना उतना ही अच्छा होगा और इससे किसानों को फायदा होगा. किसान सुरेश का कहना है कि इस साल कोहरा पड़ने से गेहूं को तो फायदा है, लेकिन आलू की फसल को उतना ही नुकसान है. कोहरे की वजह से आलू की बेल में अंदर पानी जाएगा और आलू सड़ने की आशंका है.