बदायूंः जिले में 2022 के विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार इन दिनों जोरों पर है. वहीं, इसी जिले के एक प्रत्याशी का प्रचार अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में भी चल रहा है. इसमें एनआरआई भारत माता की जय के नारे लगाते हुए प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं.
बदायूं जिले की सहसवान विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने कारोबारी डीके भारद्वाज को चुनावी मैदान में उतारा है. डीजे भारद्वाज के पक्ष में अमेरिका के कैलिफोर्निया सिटी में एनआरआई समर्थकों द्वारा एक कार रैली का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ेंः नकली समाजवादियों ने रोक दिया था विकास, योगी सरकार कर रही मेहनत - PM नरेंद्र मोदी
कैलिफोर्निया में भी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की गूंज. इस कार रैली में बाकायदा समर्थकों द्वारा बीजेपी का बहुचर्चित गीत भी गाया गया कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, यूपी में फिर से हम भगवा लहराएंगे... यही नहीं डीके भरद्वाज के एनआरआई समर्थक उनके समर्थन में बकायदा नारेबाजी भी करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः जिस अपशकुन से पिता मुलायम की गद्दी गई थी, उससे बचकर निकले अखिलेश यादव...पढ़िए पूरी स्टोरी
इस बारे में बीजेपी प्रत्याशी डीजे भारद्वाज का कहना है कि कैलिफ़ोर्निया में जो प्रचार-प्रसार हो रहा है वह मेरे और भारतीय जनता पार्टी के प्रशंसक हैं. उनकी भावनाएं हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में दोबारा बने. प्रचार-प्रसार के लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप