उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: मौसम के बदले मिजाज ने बढ़ाई किसानों की चिंता - यूपी न्यूज

बदायूं में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की समस्याएं बढ़ा दी हैं. किसानों का कहना है कि गेंहू और सरसो के लिए बरिश आफत साबित हो रही है. जिससे बड़ी संख्या में नुकसान हो सकता है.

crop wasted

By

Published : Feb 28, 2019, 10:06 AM IST

बदायूं: जिले में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के कारण गेहूं और सरसों की फसल बर्बाद होने की कगार पर है. जिसे लेकर किसान परेशान हैं. लगातार हो रही बारिश गेहूं की फसल पर आफत बन बनकर टूट रही है. मौसम की मार ने किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया है.

बारिश ने बढ़ाई समस्याएं.


बदायूं में पिछले चार दिन से लगातार हो रही बारिश से किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि बारिश ने उनकी मुसीबत बढ़ा दी है. गेहूं और सरसों की फसल लगभग तैयार है जो बारिश से बर्बाद हो सकते हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गेहूं और सरसों की फसल पर बारिश बनकर कहर टूट रही है. किसानों के अनुसार बारिश का असर आलू की खुदाई पर भी पड़ रहा है.

बारिश की वजह से आलू का रंग फीका पड़ सकता है. अगर बारिश का पानी खेत में भर गया तो आलू सड़ जाएगा. चार दिन से हो रही बारिश से गेहूं और सरसों की फसल खेतों में गिर गयी है. किसानों ने आगे कहा कि सरसो की फसल पुरी तरह पक चुकी जिसे भारी मात्रा में नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details