उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में मौसम हुआ खराब, कई जिलों में हो रही बारिश

उत्तर प्रदेश के बदायूं और कई जिलों में ठंड ने बारिश के साथ दोबारा दस्तक दे दी है. मंगलवार रात से ही प्रयागराज, मेरठ और वाराणसी के साथ ही अन्य कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते अचानक ठंड बढ़ गई है.

ETV Bharat
लगातार हो रही बारिश से बढ़ी ठंड

By

Published : Jan 8, 2020, 1:41 PM IST

बदायूं:यूपी के कईजिलों में हो रही बारिश ने एक बार फिर से लोगों की मुसीबत बढ़ा दी हैं. प्रयागराज, मेरठ और वाराणसी में रात से ही लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अभी अगले दो दिन मौसम का हाल ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई है.

लगातार हो रही बारिश से बढ़ी ठंड.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: बूंदाबांदी ने मौसम का बदला मिजाज, रबी की फसल को होगा फायदा

बारिश के साथ एक बार फिर ठंड ने दी दस्तक

  • बदायूं जिले में ठंड ने बारिश के साथ दोबारा दस्तक दे दी है.
  • मंगलवार रात से हो कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते अचानक ठंड बढ़ गई है.
  • बारिश को चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
  • बदायूं के साथ ही प्रयागराज, मेरठ और वाराणसी में भी सुबह से ही बारिश रुक-रुक कर हो रही है.
  • सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी की वजह से लोगों को ऑफिस जाने में दिक्कत हो रही है.
  • कोहरे की वजह से दिन में गाड़ियों की लाइट जला कर चलना पड़ रहा है.
  • बारिश और ठंड के बढ़ने से गरीब लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: मौसम में बदलाव से तापमान में आई गिरावट, दो दिनों तक बूंदाबांदी के आसार

बारिश ने अचानक ठंड बढ़ा दी है. पिछले 4 दिन से धूप निकल रही थी, जिसकी वजह से काफी राहत मिल गई थी. आज सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी की वजह से ऑफिस जाने में दिक्कत हो रही है.
-अमन, स्थानीय निवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details