बदायूं:जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में विजयी हुई बीजेपी प्रत्याशी प्रीति सागर को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई. जिला पंचायत सभागार में डीएम कुमार प्रशांत उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. इस मौके पर तमाम भाजपा नेता और जिला प्रशासन के लोग मौजूद रहें.
बदायूं: डीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष को दिलाई शपथ - district panchayat president candidate
यूपी के बदायूं में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में विजयी हुई बीजेपी प्रत्याशी प्रीति सागर को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई. जिला पंचायत सभागार में डीएम कुमार प्रशांत पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई.
शपथ ग्रहण के बाद प्रीति सागर ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ मुझे यह जिम्मेदारी मिली है. उसे मैं बखूबी निभाने की कोशिश करूंगी और जो रुके हुए विकास कार्य हैं वो जल्द ही पूरे होंगे. आपको बता दें भाजपा उम्मीदवार प्रीति सागर ने सपा की मधुचंदा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उपचुनाव में जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें:लखनऊः आज जन्म लेने वाले बच्चे 4 साल बाद मनाएंगे पहला जन्मदिन
वहीं, इस मौके पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि बहुत लंबे समय के बाद बदायूं में भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया है. हम विकास कार्य को गति देने का काम करेंगे. जिस तरीके से सपा सरकार में जिला पंचायत अध्यक्ष ने धन का बंदरबांट किया गया वह जगजाहिर है. इसकी हद होने पर जिला पंचायत सदस्यों ने इसका विरोध किया और सपा जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलकर भाजपा को समर्थन देकर जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया गया है. अब यहां के विकास कार्य जल्द ही पूरे होंगे.