उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: डीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष को दिलाई शपथ

यूपी के बदायूं में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में विजयी हुई बीजेपी प्रत्याशी प्रीति सागर को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई. जिला पंचायत सभागार में डीएम कुमार प्रशांत पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई.

etv bharat
डीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष को दिलाई शपथ

By

Published : Mar 1, 2020, 8:25 AM IST

बदायूं:जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में विजयी हुई बीजेपी प्रत्याशी प्रीति सागर को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई. जिला पंचायत सभागार में डीएम कुमार प्रशांत उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. इस मौके पर तमाम भाजपा नेता और जिला प्रशासन के लोग मौजूद रहें.

डीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष को दिलाई शपथ.

शपथ ग्रहण के बाद प्रीति सागर ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ मुझे यह जिम्मेदारी मिली है. उसे मैं बखूबी निभाने की कोशिश करूंगी और जो रुके हुए विकास कार्य हैं वो जल्द ही पूरे होंगे. आपको बता दें भाजपा उम्मीदवार प्रीति सागर ने सपा की मधुचंदा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उपचुनाव में जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें:लखनऊः आज जन्म लेने वाले बच्चे 4 साल बाद मनाएंगे पहला जन्मदिन

वहीं, इस मौके पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि बहुत लंबे समय के बाद बदायूं में भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया है. हम विकास कार्य को गति देने का काम करेंगे. जिस तरीके से सपा सरकार में जिला पंचायत अध्यक्ष ने धन का बंदरबांट किया गया वह जगजाहिर है. इसकी हद होने पर जिला पंचायत सदस्यों ने इसका विरोध किया और सपा जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलकर भाजपा को समर्थन देकर जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया गया है. अब यहां के विकास कार्य जल्द ही पूरे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details