बदायूं : 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में है. ऐसे में जिला प्रशासन कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. इस बार के चुनाव में कईयों के नामवोटर लिस्ट से हटाए गए हैं वहीं कईयों का नाम जोड़े जाने की भी तैयारी रही है. वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने और त्रुटियों को ठीक करने को लेकर जिला प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं जिलाधिकारी भी मीडिया के माध्यम से वोटरों से अपील कर रहे हैं कि वो अपने वोटर कार्ड की त्रुटियों को ठीक करवा लें.
इस बार बदायूं में वोटर लिस्ट में कई नए नाम शामिल हुए हैं .कुल 60 हज़ार 931 नए मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं और 40 हज़ार 823 मतदाताओं के नाम हटाये गए हैं. जिला प्रशासन ने 31 जनवरी को अंतिम आंकड़ा जारी किया था . इस बार के जारी आंकड़े में कुल 22 लाख 78 हजार 680 मतदाता हैं.