उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूंः लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, जोड़े गए कुल 60 हजार नए मतदाता

इस बार के जारी आंकड़े में कुल  22 लाख 78 हजार 680 मतदाता हैं, जिसमें 60 हजार 931 नए मतदाता जोडे़ गए हैं.

लोकसभा चुनाव

By

Published : Feb 22, 2019, 11:33 AM IST

बदायूं : 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में है. ऐसे में जिला प्रशासन कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. इस बार के चुनाव में कईयों के नामवोटर लिस्ट से हटाए गए हैं वहीं कईयों का नाम जोड़े जाने की भी तैयारी रही है. वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने और त्रुटियों को ठीक करने को लेकर जिला प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं जिलाधिकारी भी मीडिया के माध्यम से वोटरों से अपील कर रहे हैं कि वो अपने वोटर कार्ड की त्रुटियों को ठीक करवा लें.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

इस बार बदायूं में वोटर लिस्ट में कई नए नाम शामिल हुए हैं .कुल 60 हज़ार 931 नए मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं और 40 हज़ार 823 मतदाताओं के नाम हटाये गए हैं. जिला प्रशासन ने 31 जनवरी को अंतिम आंकड़ा जारी किया था . इस बार के जारी आंकड़े में कुल 22 लाख 78 हजार 680 मतदाता हैं.

नए मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा

वहीं इस बार 18 साल पूरे करने वाले नए मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन ने विशेष सुविधा दी है. जिला प्रशासन ने मीडिया के माध्यम से यह अपील की है कि जिन भी नए वोटरों का वोटर कार्ड नहीं बना है या नहीं मिला है वह चुनाव कार्यालय में संपर्क कर अपनी समस्याओं को दूर करवा सकते हैं. इतना ही नहीं इस बार जिले में कुल 2557 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जो कि पहले 2427 थे.

जिला प्रशासन के द्वारा मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है . जिले के डीएम खुद ही रैली और स्कूलों में जाकर लोगों को वोट करने के लिए जागरूक कर रहे हैं . बदायूं लोकसभा से 2 बार से सपा सांसद धर्मेद्र यादव जीत रहे है, लेकिन ये सीट हमेशा सपा के खाते में जाती रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details