बदायूं:देशभर में शुक्रवार से रमज़ान शुरू हो रहा है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान बदायूं जिला प्रशासन ने मुस्लिम भाइयों के लिए खाने के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की है. इसके लिए जिला प्रशासन ने 100 वेंडरों को चुना है. ये वेंडर लोगों के घर जाकर उन्हें खजूर और अन्य भोजन देंगे. वहीं अपील की है कि घर पर रहकर ही नमाज अदा करें.
बदायूं: कल से शुरू हो रहा रमज़ान, प्रशासन ने की घर पर नमाज अदा करने की अपील - बदायूं में लॉकडाउन
शुक्रवार से शुरू हो रहे रमज़ान के लिए बदायूं जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन ने लोगों के घर तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की है. साथ ही घर में ही नमाज अदा करने की अपील की है.
घर पर नमाज अदा करने की अपील
जिला प्रशासन ने मौलानाओं से बात की है कि वह लोगों से अपील करें कि लोग अपने घरों में ही रहकर रमज़ान की नमाज अदा करें, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और लॉकडाउन का भी उल्लंघन न हो.
एसडीएम और थाना इंचार्ज की जिम्मेदारी
डीएम कुमार प्रशांत का कहना है कि रमजान को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. मुस्लिम भाइयों के घर तक मटन, चिकेन के साथ खजूर पहुंचाने के लिए 100 वेंडरों को लगाया गया है. साथ ही नमाज के लिए कोई मस्जिद न आए, इसके लिए एसडीएम और थाना इंचार्ज को बता दिया गया है.