बदायूं: जिसे में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना उसांवा थाना क्षेत्र की है.
बदायूं में सदिग्ध परिस्थतियों में मिला युवक का शव - बदायूं की ताजा खबर
बदायूं जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है. परिजनों ने रंजिश में हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है.
थाना क्षेत्र के रसूलपुर में युवक का शव सदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला. परिजन युवक की रंजिशन हत्या कर शव लटकाने की बात कह रहे हैं. सूचना पर सीओ एपी भारद्वाज ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार गांव के अनिल का गांव के ही किसी व्यक्ति से कहासुनी हो हुई थी. इसकी सूचना दूसरे पक्ष ने यूपी 112 पर दी थी. हालांकि पुलिस के पहुंचने पर अनिल घर पर नहीं मिला. सुबह उसका शव गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिल.
मृतक के पिता मोहर सिंह ने बताया कि गांव के ही लोगों से बेटे का विवाद हुआ था. पीआरबी पुलिस सुबह थाने आने की कहकर वापस हो गई. इसके बाद यह घटना हुई. सीओ ने बताया कि मृतक परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.