बदायूं: जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीन पुरशाह गांव में 18 वर्षीय लड़के की गुमशुदगी के बाद हत्या करने की बात सामने आई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना को अंजाम देने का आरोप पास के ही घर में रहने वाले एक व्यक्ति पर लगा है. पुलिस ने विवेक के शव को पास के ही घर से कमरे के फर्श के नीचे से बरामद किया है. परिजन पहले ही हत्या करने का शक जाहिर कर चुके थे.
लड़के की हत्या कर पड़ोसी ने अपने घर में किया दफन. लड़के की हत्या कर पड़ोसी ने अपने घर में किया दफन
- घटना 11 अगस्त 2019 की है. विवेक अपने घर से शाम को दूध लेने गया था.
- दूध लेने के बाद वह वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो उसका कोई अता-पता नहीं चला.
- इसके बाद परिजनों ने बिसौली कोतवाली में अपहरण की आशंका की बात बताई.
- पुलिस की काफी जांच-पड़ताल के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया.
- युवक की गुमशुदगी के बाद सबसे अचरज वाली बात यह रही कि पुलिस जांच-पड़ताल में गांव के प्रत्येक घर में तलाशी ली.
- जिस घर में शव मिला है उस घर में घुसने के बाद पुलिस तुरंत ही वापस लौट आई थी, वह घर बंपी नामक शख्स का था.
- बंपी कई बार विवेक के पिता से रुपये मांगने गया था, लेकिन हर बार विवेक के पिता ने उससे उधार में रुपये देने को मना कर दिया था.
- संभवतः इसी बात की खुन्नस को लेकर उसने पूरी घटना को अंजाम दे दिया.
रुपये न मिलने के कारण की थी हत्या
जब पुलिस को यह जानकारी हुई कि बंपी ही विवेक को गायब करने वाला व्यक्ति है तो पुलिस ने अपनी पड़ताल तेज कर दी. उसके बाद बंपी की पत्नी से सख्ती के साथ पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हो गया. दरअसल, बम्पी ने रुपये न मिलने पर अपने ही घर में पकड़ कर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद शव अपने घर के कमरे में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था और उसके ऊपर से फर्श बना दिया. शुक्रवार को पुलिस ने बंपी के घर से शव को बरामद कर लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, पुलिस घटना के अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल कर रही है.
पिता ने कही ये बात
मृतक विवेक के पिता अवनीश गुप्ता का कहना है कि बम्पी उनके पास कई बार पैसे मांगने आया था, लेकिन उन्होंने पैसे नहीं दिए. इसके बाद उसने विवेक को दूध लेने जाते समय पकड़ कर मार दिया.
11 अगस्त को विवेक की गुमशुदगी की सूचना दर्ज की गई थी. उसके बाद इसे अपहरण में तब्दील किया गया था. विवेचना के दौरान एवं मुखबिर के आधार पर बंपी एवं दो अन्य जो सभी उसी गांव के हैं, इनके नाम प्रकाश में आए. बंपी की पत्नी से पूछताछ के आधार पर विवेक की बॉडी उसके घर से ही बरामद हुई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं बंपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जाएगी.
-सुरेंद्र प्रताप सिंह, एसपी ग्रामीण