बदायूं : जनपद उसावां थाना क्षेत्र के बमनपुरा गांव में झील बाबा मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने आई एक महिला ने कुछ लोगों पर बच्चे को छीनने का आरोप लगाया है. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गये. महिला ने तीन भइयों व अन्य लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बुधवार को बदायूं के सिविल लाइंस थाना अंतर्गत श्रीनिवास काॅलोनी की सोनी झील बाबा मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने गई थी. उसके साथ में उसकी सास मुन्नी और पुत्र अभिषेक व पुत्री गौरी भी थी. अपरान्ह लगभग तीन बजे वापस घर लौट रहे थी. महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बमनपुरा गांव से थोड़ा पीछे दो बाइकों से पांच लोग आए. उन्होंने अभिषेक को गोद से छीन लिया. विरोध करने पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए. शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर बच्चे को अपने साथ लेकर फरार हो गये. जिसके बाद घटना की सूचना 112 पर दी. मौके पर पीआरवी की टीम और थाना पहुंच गई. काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का पता नहीं चला. पीड़िता ने गुरुवार को अलापुर थाना के सखानू निवासी तीन भाइयों महावीर, राजवीर व चंद्रपाल पुत्र रामदीन समेत दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है.