बदायूं: जिला प्रशासन ने ओलावृष्टि से फसल नुकसान के मुआवजे को किसानों को जल्द से जल्द देने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में रविवार को एसडीएम और तहसीलदार ने अपनी राजस्व निरीक्षक की टीम के साथ खेतों पर पहुंचकर फसल नुकसान का आंकलन किया. बता दें कि प्रदेश के सीएम ने 48 घंटे के अंदर फसल नुकसान की आख्या मांगी है.
जनपद दातागंज तहसील के ब्लॉक उसावां में बीते शुक्रवार को तड़के सुबह अचानक से मौसम ने करवट बदली और तेज हवा बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसल पूरी तरह नष्ट हो गई. प्रदेश सरकार ने तत्काल प्रभाव से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए और अपने क्षेत्र में फसल नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजने के लिए कहा.