उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में पांच बदमाशों ने घर में डॉक्टर दंपत्ति को बंधक बना की लूटपाट, सात पुलिसकर्मी निलंबित

बदायूं में पांच बदमाशों ने घर में डॉक्टर दंपत्ति को बंधक बनाकर लूटपाट की और फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है. वहीं, एसएसपी ने सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 1:16 PM IST

Etv bharat

बदायूंः कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लाबेला चौक के पास स्थित डॉक्टर एसएन गोविल के घर में बुधवार शाम सात बजे चार-पांच हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने हथियारों के दम पर डॉक्टर दंपत्ति को बंधक बनाकर 40 हजार की नकदी लूट ली और फरार हो गए. शहर के अति व्यस्ततम इलाके में हुई लूट पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित दंपत्ति से पूछताछ की. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है. वहीं, एसएसपी ने बड़ी लापरवाही पर सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

डॉ. मृदुला गोविल के अनुसार डॉक्टर एसएन गोविल घर में मरीजों को देखते हैं. बुधवार को मरीजों की संख्या कुछ कम थी. शाम सात बजे डॉ गोविल ने उनसे चाय बनाने को कहा. अचानक 4 से 5 हथियारबन्द बदमाश उनकी कोठी में घुस आए. उन्होंने डॉक्टर एसएन गोविल को बंधक बना लिया तथा खींचते हुए अंदर ले गए. बदमाशों ने उन्हें भी बंधक बना लिया और अलमारी की चाभी मांगने लगे. उनके मुताबिक अलमारी में करीब 40 हजार रुपए की नकदी थी जो लुटेरे अपने साथ ले गए. नकदी लेकर लुटेरे भाग गए.



इस बार में एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव का कहना है कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लाबेला चौक के पास डॉक्टर गोविल का आवास है. डॉक्टर साहब अपनी पत्नी के साथ यहां रहते हैं. बुधवार शाम को कुछ बदमाश इनके घर में घुस गए थे. डॉक्टर दंपत्ति को बंधक बनाकर लूटपाट अंजाम दी थी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई है. डॉक्टर से तहरीर प्राप्त करके मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा.

सात पुलिस कर्मी निलंबित
लूट के मामले में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वाले पुलिस कर्मियों में प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर, निरीक्षक अपराध सहनसरवीर सिंह, उप निरीक्षक उपधेश कुमार, उप निरीक्षक विनय कुमार, सिपाही सुमित कुमार, विक्रांत कुमार, कमल किशोर शामिल हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः 10 वर्षीय ईहा को मिला इंटरनेशनल यंग इको-हीरो अवार्ड, PM मोदी मानते हैं अपना दोस्त, जानिए क्यों है इतनी मशहूर

ये भी पढे़ंः श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- कान्हा बहुत जल्द बाहर निकल कर आएंगे

Last Updated : Aug 17, 2023, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details