उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 4 घायल - बदायूं सड़क हादसा

बदायूं में शनिवार देर रात एक कार खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, पीछे से दूसरी गाड़ी टकराने से चार लोग घायल हो गए.

बदायूं
बदायूं

By

Published : Jun 25, 2023, 11:05 AM IST

बदायूं: जिले में शनिवार देर रात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र इलाके के ग्राम दहेमी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार चंदौसी में शादी समारोह से वापस लौट रहा था कि सड़क किनारे खड़ी खराब ट्रैक्टर ट्रॉली से कार की टक्कर हो गई. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई और गाड़ी से मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया. वहीं, घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

दरअसल, पूरा मामला मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे का है. कुंवरगांव थाना क्षेत्र निवासी शिक्षक पीतांबर चंदौसी से शनिवार देर रात एक शादी समारोह से लौट रहे थे. सड़क किनारे खड़ी खराब ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक उनकी कार टकरा गई, जिससे गाड़ी में सवार दादी और नाती समेत चार लोगों की मौत हो गई. हादसे देखकर आसपास के लोग आ गए. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बताया जा रहा है कि एक दूसरी गाड़ी भी उनके पीछे चल रही थी. वह भी टकरा गई. उसमें सवार 4 लोग घायल हो गए. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया. कार के अंदर फंसे लोगों को बमुश्किल कार को काटकर निकाला गया. कार में सवार गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें:शादी समारोह से लौट रही कार ट्रक में घुसी, 2 युवकों की मौत और 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details