उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को जान से मारने की कोशिश, पति गिरफ्तार

बदायूं में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति पर विवाहिता को जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 19, 2023, 9:01 PM IST

बदायूं: जनपद के उसावां थाना क्षेत्र के असधरमई में दहेजलोभियों ने एक विवाहिता के साथ मारपीट की. आरोप है कि जान से मारने के लिए खाने में जहर दे दिया. गंभीर हालत में मायके वालों ने उसे उपचार के लिए बदायूं के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अब विवाहिता की हालत ठीक है. इस मामले में थाना पुलिस ने सोमवार को विवाहिता के भाई की तहरीर पर सास-ससुर,पति व एक अज्ञात समेत चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न तथा जान से मारने के प्रयास में रिपोर्ट दर्ज कर ली. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दो वर्ष पहले हजरतपुर थाना क्षेत्र के चंगासी गांव की ममता शाक्य पुत्री जोगराज की शादी थानांतर्गत असधरमई निवासी के सुभाष पुत्र हरीशंकर से हुई थी. ममता के छह महीने का एक पुत्र भी है. ममता के घर वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही सुभाष, हरीशंकर और उसकी मां मिथलेश दहेज की मांग करने लगे. साथ ही मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित भी करने लगे.

तीन दिन पहले 16 जून को इन लोगों ने मौका पाकर ममता से मारपीट की और उसे जान से मारने की नीयत से जहर पिला दिया. इसकी जानकारी किसी तरह मायके पक्ष के लोगों को मिली तो वे बेहोशी के हालत में ममता को अस्पताल ले गए. वहां दो दिन तक उपचार होने के बाद उसका स्वास्थ्य ठीक हो गया है. सोमवार को ममता और उसके भाई फूल सिंह ने ससुराल पक्ष के चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी पति सुभाष को दबोचकर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया कि अन्य आरोपितों को भी जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में प्रचंड गर्मी का कहर, काशी के घाटों पर शवदाह के लिए लंबी वेटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details